प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष कुमार।
बगहास्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा दो में स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक बैठक आयोजित की गई साथ ही परिवार नियोजन के तहत चल रहे हैं पुरुष नसबंदी व महिला बंध्याकरण ऑपरेशन कार्यों में तेजी लाने पर चर्चा की गई।मौके पर बैठक की अध्यक्षता अर्बन पीएचसी के एमओ डॉ.रणवीर सिंह ने किया।आयोजित बैठक में क्षेत्रों में चल रहे स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर कैसे बेहतर करें,लोगों को शत-प्रतिशत लाभ कैसे मिले,इसको लेकर प्रमुखता से विचार विमर्श किया गया साथ ही अर्बन पीएचसी में एनसीडी (गैर संक्रमित रोग),मेडिसिन,आरसीएच,नियमित टीकाकरण,यह सभी कार्यों में तेजी लाने का निर्देश संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों और एएनएम को दिया गया है।रोस्टर अनुसार सभी एएनएम को यूपीएचसी में ड्रेस कोड में रहकर स्वास्थ्य संबधित कार्यों के सफल संचालन को लेकर निर्देशित किया गया।डॉ.रणवीर सिंह ने बताया हर हाल में सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आमजनों को समय पर मिले।इसको ध्यान में रखते हुए कार्य करने की जरूरत है।स्वास्थ्य कर्मी टीम भावना के साथ कार्य कर सरकार की योजनाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मरीजों को इसका लाभ दिलाने का प्रयास करें।उन्होंने आगे कहा कि मौसमी बीमारियों व मच्छर जनित रोगों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पानी के स्रोतों की साफ-सफाई तथा स्वच्छता अपनाकर मच्छरों के प्रजनन को नियंत्रित करके मलेरिया के फैलाव को रोका जा सकता है।साथ ही मलेरिया के बारे में आमजन को सजग रहने की जानकारी दी।वही पीएसआई इंडिया की फील्ड प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रेमा सिन्हा ने बैठक में बतायी कि माता एवं शिशु के बेहतर स्वास्थ्य हेतु पहले बच्चे मे 2 साल और दूसरे बच्चें मे 3 साल का अन्तराल रखने के लिए अंतराल साधनों को अपनाने की बात की।उन्होंने बतायी की परिवार कल्याण के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में अधिक से अधिक लोग को बताये साथ उपयोग में लाने के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये साथ ही पुरुष नसबंदी को लेकर क्षेत्रों में जागरूकता लाने पर चर्चा की गई।डॉ. अरशद कमाल,पीएसआई इंडिया की फील्ड प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रेमा सिन्हा,एएनएम विभा सिन्हा,ममता कुमारी,सोनी कुमारी आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थें।