प्रशिक्षणकर्ता प्रखंड समन्वयक जितेंद्र यादव ने आंगनबाड़ी सेविकाओं दिया पोषण ट्रैकर ऐप का प्रशिक्षण।

प्रभात इंडिया न्यूज़/आशुतोष कुमार। बगहा दो समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय मे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सावित्री दास के निर्देश के आलोक में सेक्टर 04,महुआ कटहरवा पंचायत की सभी आगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण ट्रैकर ऐप का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।आगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर ऐप का प्रखंड समन्वयक जितेंद्र यादव,महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी के द्वारा दिया गया।प्रखंड समन्वयक जितेंद्र यादव ने बताया कि सेक्टर 04 की आंगनबाड़ी सेविकाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चलाए जा रहे पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण ट्रैकर एप की विधिवत जानकारी देते हुए बताया कि पोषण ट्रैकर एप सभी आंगनबाड़ी केंद्र,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और लाभुकों की वास्तविक समय की निगरानी और ट्रैकिंग सक्षम बनाता है।इस दौरान सेविकाओं को मोबाइल पर पोषण कार्यक्रम लॉगिन कर विस्तार से जानकारी,गर्भवती महिलाएं,छह माह से उपर के बच्चों,तीन से छह आयु वर्ष के बच्चों तथा किशोरियों आदि के लिए संचालित पोषण कार्यक्रम के तहत अलग-अलग निबंधित लाभार्थियों के विवरण को पोषण ट्रैकर एप पर ऑनलाइन करने का तरीका बताया गया।सेविका के स्तर पर पोषण ट्रैकर की शत प्रतिशत एंट्री पूर्ण करने तथा इसकी मॉनिटरिंग महिला पर्यवेक्षिका को पंचायत स्तर पर किस प्रकार करना है इसके बारे में भी जानकारी दी गई।सीडीपीओ ने बताई,कि आईसीडीएस से संबंधित सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और आंगनबाड़ी केंद्रो के काम को सहज और प्रभावी बनाने के लिए सेक्टर 04 की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर ऐप का आईसीडीएस कर्मियो द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।इस पोषण ट्रैक्टर ऐप के उपयोग से आंगनबाड़ी केंद्रो का मूल्यांकन और निगरानी करने में आसान होगा।मौके पर लिपिक विकास गुप्ता,डाटा ऑपरेटर मो.हामिद अंसारी,महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी,सेविका नैना,प्रतिमा,माधुरी,चंद्रशिला,शीला,माया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!