प्रभात इंडिया न्यूज़/नरकटियागंज (गुलाम साविर), गुरुवार के दिन अनुमंडलीय अस्पताल से एएनएम और पदस्थापित डॉक्टरो ने एक मतदाता जागरूकता रैली निकाला, जिसमें करीब सैकड़ो एएनएम और अस्पताल कर्मी मौजूद रहे। चिकित्सा प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए विभाग के आदेशा अनुसार स्वास्थ्य कर्मी समेत एएनएम ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक रैली निकालकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए फिर अस्पताल तक लाया गया। डॉक्टर ने बताया कि लोगों को अपने मतदान का महत्व समझना होगा। मतदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। हर किसी को मतदान के दिन आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।