प्रभात इंडिया न्यूज़/बेतिया (सोनू भारद्वाज)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने बेतिया सदर अनुमंडल अंतर्गत कुल-11 लाभुकों को अनुकम्पा के आधार पर नई जन वितरण प्रणाली दुकान की अनुज्ञप्ति प्रदान की।
लाभुकों में बैरिया प्रखंड के मंटु कुमार सोम, अशफाक आलम, नरेश गुप्ता, शैफ अली खान, चनपटिया प्रखंड के नितेश कुमार, मझौलिया प्रखंड के ब्रजेश कुमार सरकार, सपना कुमारी, गुड्डु साह एवं बेतिया प्रखंड के संतोष पासवान, आदित्य कुमार तथा पुनिता देवी के नाम शामिल हैं।
अनुकम्पा के आधार पर नई जन वितरण प्रणाली दुकान की अनुज्ञप्ति प्रदान करते हुए जिलाधिकारी ने लाभुकों से कहा कि विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप ससमय खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। खाद्यान्न लाभुकों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न मिलना चाहिए। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। ऐसा करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जायेगी।
ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न जिलास्तरीय आपूर्ति चयन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में बेतिया सदर अनुमंडल अंतर्गत कुल-11 लाभुकों को नयी जन वितरण प्रणाली दुकान की अनुज्ञप्ति प्रदान की गयी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी, पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज, उप विकास आयुक्त, प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया सदर, विनोद कुमार, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।