पशु पालकों को निशुल्क दवा का वितरण।
प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)पशु बझापान निवारण को लेकर पशु शल्य चिकित्सा विभाग के निर्देश के आलोक में प्रखंड बगहा एक अंतर्गत बांसगांव एवं चौतरवा पंचायत में अलग-अलग पशु बाझापन निवारण कैंप का आयोजन किया गया. उक्त जानकारी अवर प्रमंडल बगहा पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमुद कुमार ने दी.उन्होंने बताया कि पशु बझापन शिविर में कुल 62 पशुपालकों ने पशुपालकों ने शिविर में उपस्थित होकर कल 175 पशुओं को जांच के लिए पहुंचे थे. जिनका पशु चिकित्सक द्वारा जांच करते हुए पशुपालकों के बीच निशुल्क दवा का वितरण किया गया साथ ही पशुओं में होने वाले बझापन रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई .साथ ही पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पशुपालकों को समय-समय पर जांच कर पशुओं में जिन तत्वों की कमी है उसके लिए दवा व पशु पौष्टिक आहार देने का सुझाव दिया गया साथ ही पशुपालकों को यह भी सुझाव दिया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर पशु अस्पताल में निशुल्क दवा के साथ पशु उपचार की भी सुविधा उपलब्ध है पशुपालक अस्पताल पहुंचे पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जानकारी ले सकते हैं .मौके पर स्वास्थ्य कैंप में पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा राकेश कुमार , डा उग्नेश्वर नारायण दुबे, एवम स्वास्थ्य कर्मी ज्ञान प्रकाश तिवारी, मंटु चौधरी, कुमार सत्यम आदि शामिल रहे।