प्रभात इंडिया न्यूज़/भितहा (प्रभुनाथ यादव)

बुधवार देर शाम वाल्मीकि नगर सांसद सुनिल कुशवाहा द्वारा भितहा प्रखंड के डीही पकड़ी में बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। गौरतलब हो कि उक्त सामुदायिक भवन का निर्माण सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत भितहा प्रखंड के डीही पकड़ी पंचायत में छठ घाट के बगल में कराया गया है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ललन कुशवाहा एवं अन्य जदयू कार्यकर्ताओ के द्वारा फूल माला पहनाकर सांसद का स्वागत किया गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन मधुबनी के जदयू प्रखंड अध्यक्ष दूध नाथ कुशवाहा द्वारा किया गया। वहीं उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। वहीं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। सरकार के द्वारा जनहित की तमाम योजनाएं चलाई गई है, जिसका लाभ सबको मिल रहा है। वही उन्होंने कहा कि गंडक नदी पर धनहा में पुल बनवाने की मांग, हमारे दिवंगत पिता बिहार के पूर्व मंत्री बैजनाथ प्रसाद महतो ने किया था। धनहा -रतवल पुल बन जाने से क्षेत्र का चौमुखी विकास हो रहा है। हमारी सरकार में गांवों को मुख्य सड़़क से जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर हुआ है, जिसके फलस्वरूप आज हर गांव मुख्य सड़क से जुड़ा हुआ है। वहीं बिहार में हर घर बिजली पहुंचाई गई है, आज सबको निर्बाध बिजली मिल रही है।कोई भी परिवार किसी योजना से बंचित न रहे इस को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। श्री नीतीश कुमार के दिशा निर्देश पर सभी जदयू कार्यकर्ता सरकार के उपलब्धियों को घर घर तक पहुचाने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि बाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र के लोगों के समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि ललन कुशवाहा, जिला पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, जदयू के योगी कुशवाहा, श्याम कुशवाहा, छोटेलाल कुशवाहा, नासिर अली, डॉ राजकुमार कुशवाहा, जुनैद आलम , जयप्रकाश राम,सहित अन्य जदयू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!