प्रभात इंडिया न्यूज संवाददाता लौरिया से (प्रियतम कुमार)| नगर पंचायत लौरिया में स्टेट बैंक के सामने खुले में मांस, मछली व मुर्गा बेचने के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वर्ष 2023 के अप्रैल महीने में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व सीओ को एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमे उनलोगों ने मुख्य मार्ग से खुले में मांस, मछली व मुर्गे की दुकान हटाने तथा बंद जगह पर बेचने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने अपने ज्ञापन में बताया था कि जहाँ मांस मछली बिकता है, उसके विपरीत दक्षिण दिशा में स्टेट बैंक का शाखा है। जहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में ग्राहक आते व जाते है। जिनके शरीर पर हजारों मक्खियां बैठती है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा हमेशा रहता है। वही उसी रास्ते से स्कूली बच्चें भी विद्यालय पढ़ने जाते हैं। जो बकरे व मुर्गे को कटते देख सहम व डर जाते है। इधर अभाविप के सदस्यों द्वारा नगर के कार्यपालक पदाधिकारी व सीओ कार्यालय को ज्ञापन दिए करीब एक वर्ष होने जा रहा है। स्थानीय प्रशासन गूंगी व बहरे होकर देख रही है। अभी तक अभाविप के दिये गए ज्ञापन पर विचार विमर्श नही किया गया। इधर अभाविप के विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने बताया कि यदि एक सप्ताह के भीतर नगर पंचायत व अंचलाधिकारी द्वारा कोई ठोस पहल नही किया गया तो अभाविप विरोध प्रदर्शन कर विरोध जताएगी। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि स्थाई सब्जी मंडी बनाने की प्रक्रिया चल रही है जल्द ही मांस मछली विक्रताओं को दुकान आवंटन कर दी जाएगी। तब से वे लोग अपने आवंटित जगह पर बंद जगह पर बेचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!