नरकटियागंज व गोरखपुर रेल खंड में खैरपोखरा व रामपुर ढाला पर हुआ अलग अलग हादसा।प्रभात इंडिया न्यूज संवाददाता बगहा से (समीउल्लाह क़ासमी) नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर दो अलग अलग हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गईं है .जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख़्मी हो गईं है . बता दे.कि बुधवार की दोपहर बगहा व वाल्मीकीनगर रोड रेल खंड में रामपुर रेलवे ढाला के समीप एक युवक अचानक ट्रेन से गिरने से बुरी तरह जख्मी हो गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गई है.जबकि दूसरी ओर खैरपोखरा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरकर एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई . महिला की पहचान नहीं हो पाई है . गौरतलब हो कि नरकटियागंज से गोरखपुर रेलवे स्टेशन तक चलने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन 05497 अप जैसे ही खैरपोखरा स्टेशन पहुंची की उतरने के दौरान प्लेटफार्म पर 50 वर्षीय अज्ञात महिला ट्रेन से गिरने से बुरी तरह जख्मी हो गई. यात्रियों ने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक समेत जीआरपी व आरपीएफ को सूचना दी .सूचना के बाद जायरपीफ पुलिस द्वारा घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया हल्लाकी महिला गिरने के बाद अचेत हो गई थी जहां चिकित्सक डॉ विनय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!