विद्यालय भवन मरम्मती के दौरान निकला विशाल कोबरा। बाल बाल बचा मजदूर
प्रभात इंडिया न्यूज़/भितहा (प्रभुनाथ यादव)
सोमवार को प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रूपही यादव टोला में विद्यालय के एक भवन के फर्स की मरम्मती का कार्य चल रहा था । जिसमें जर्जर फर्फ को मजदूरों द्वारा तोड़ा जा रहा था तभी अचानक एक विशाल कोबरा निकल आया, जिसमें एक मजदूर रामध्यान राम उसके हमले से बाल बाल बचा, और रूम से मजदूर भाग खड़े हुए ।जिसको देखकर विद्यालय में अफरा तफरी मच गई। बाद में एक ग्रामीण मुन्ना साह द्वारा हिम्मत दिखाते हुए कोबरा को बांस से मार गया तब जाकर विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों ने राहत की सांस ली।इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कुमारी माया ने बताया कि उक्त खतरे को देखते हुए जिन विद्यालयों में भी ऐसे जर्जर भवन हैं,उनकी मरम्मती बहुत जरूरी है। मुझे प्रसन्नता है कि सरकार विद्यालयों के जर्जर भवनों के जीर्णोधार कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।