प्रभात इंडिया न्यूज़/शशि कुमार /न्यूज़ डेस्क बिहार
चौतरवा/अचानक मौसम में आ रहे बदलाव का सेहत पर विपरीत असर पड़ रहा है।जिला चिकित्सयालय व निजी नर्सिंग होम में मरीज पहुंच रहे हैं। सर्दी-बुखार सहित उल्टी दस्त के मरीज भी सामने आ रहे हैं।
गर्मी ने मार्च के अंतिम सप्ताह में लगते ही अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है और दोपहर में गर्म हवा भी चलने लगी है। इसके पहले सप्ताह में एक- दो दिन के अंतराल में हुई बूंदाबांदी से वातावरण में ठंडक भी घुल रही थी। ऐसे सर्द-गर्म मौसम के हिसाब से लोग अपने आप को ढाल नहीं पा रहे हैं, जिससे सेहत पर असर पडऩे लगा है। लोगों में बुखार, उल्टी-दस्त, बदहजमी सहित कई तरह की शिकायत शुरू हो गई है। सरकारी अस्पताल के अलावा निजी नर्सिंग होम में भी सर्दी-बुखार, उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला चिकित्सालय के दो वार्ड ऐसे ही मरीजों से भरे हुए हैं। उल्टी- दस्त के पांच मरीज अभी जिला अस्पताल में भर्ती हैं। जाने माने डॉ नवीन ने बताया कि दो दिन पहले अपने परिजन के यहां से लौटकर आने के दूसरे दिन से उल्टी दस्त शुरू हो गई। परिजनों द्वारा सोमवार को मेरे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।मरीज के परिजन को बताया कि सर्द-गर्म मौसम की वजह से उसे अचानक उल्टी होने लगी, जिससे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं।जिससे रविवार की सुबह से मरीज स्वस्थ महसूस कर रहा है। इसके अलावा जिला अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित मरीज भर्ती है। जिला अस्पताल में भी मौसम बदल जाने से कई तरह की बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं। आम दिनों में ओपीडी में करीब 50 मरीज होते हैं, लेकिन मौसम बदलने के कारण हर रोज अब 100 से ज्यादा मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं।