प्रभात इंडिया न्यूज़/नरकटियागंज
नरकटियागंज (गुलाम साविर), रविवार को प्रखंड के धूमनगर (चांदपुर) गांव में निजी आवास पर प्रखंड अध्यक्ष गुलाम कादिर की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें राजद के जिले से लेकर प्रखंड तक के पार्टी के पदाधिकारीगण व सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में जनता दल यूनाइटेड को छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल की सदस्य ग्रहण करने वाले ग्रामीण चिकित्सक का संघ के निम्न सदस्य उपस्थित रहे। इतना ही नहीं जनता दल यूनाइटेड चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा अपने कमेटी के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण किया। पार्टी के समक्ष डॉ अनिल कुमार वर्मा ने अपने बातों को रखते हुए कहा कि हम लोग कई वर्षों से जनता दल यूनाइटेड के साथ जुड़कर ईमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन किया लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हम ग्रामीण चिकित्सकों को पूरे बिहार स्तर पर ट्रेनिंग दिलाने के साथ-साथ परीक्षा लेने के उपरांत ग्रामीण स्तर पर नौकरियां देने की बात कही लेकिन सिर्फ ग्रामीण चिकित्सकों के साथ नीतीश कुमार ने छलने का काम किया है। नीतीश कुमार का खुद का अस्तित्व का पता नहीं तो फिर किस उम्मीद के साथ हम लोग जनता दल यूनाइटेड के साथ जुड़े रहेंगे। इन सारी समस्याओं को देखते हुए अनिल कुमार ने कहा कि चंपारण का पहला ऐसा जिला है जो जिले के पूरे ग्रामीण चिकित्सकों के साथ हमने राजद का दामन थामने का निर्णय लिया है और मुझे आशा है कि इस पार्टी से हम सभी को न्याय मिलेगा और मेरा प्रयास है पूरे बिहार के अंदर लगभग 4.5 लाख ग्रामीण चिकित्सक है जिन्हें राजद से जोड़ने का काम करेंगे। उपस्थित जिले के वरीय नेता गोपी यादव उपाध्यक्ष, राजेश यादव अध्यक्ष, संजय यादव अध्यक्ष युवा, मजहर आलम राजद पूर्व प्रत्याशी, आदित्य यादव आपदा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, मानसरोवर राम अध्यक्ष दलित प्रकोष्ठ, शेख भोला उपाध्यक्ष, उमेश यादव उपाध्यक्ष आदि ने ग्रामीण चिकित्सा को आश्वासन देते हुए कहा कि हम आपके सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहेंगे जहां तक होगा इस लड़ाई को हम लड़ेंगे नीतीश कुमार शुरू से ही अपनो के साथ छलने का काम किया है। अब नीतीश कुमार का कोई अस्तित्व नहीं बचा है आने वाला विधानसभा में हम सभी मिलकर भाजपा और जनता दल यूनाइटेड के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को करारा जवाब देंगे उनको मुंह खानी पड़ेगी अब जनता समझ चुकी है। वही राजद का दामन थामने वाले ग्रामीण चिकित्सकों में अनिल कुमार वर्मा, डॉ रंजीत चौधरी, डॉ उमाशंकर प्रजापति, डॉक्टर हबल मियां, डॉक्टर जितेंद्र प्रजापति, डॉक्टर अश्विनी कुमार पांडे, डॉक्टर सिकंदर महतो, डॉ मसीहा अंसारी, डॉक्टर रंजीत कुमार मजूमदार, डॉक्टर हेमंत कुमार, डॉक्टर पप्पू कुमार, डॉक्टर अब्दुल इस्लाम, डॉ सुबोध सिकदर, डॉक्टर परम रावत, डॉ राकेश दुबे, डॉक्टर अंजनी राम, डॉक्टर मुन्नालाल महतो, डॉ राजकुमार साहनी सहित अन्य ग्रामीण चिकित्सक ने राजद का दामन थामा और पार्टी के साथ ईमानदारी से मिलकर काम करने का आश्वासन दिया। चंपारण में ग्रामीण चिकित्सकों का शामिल होने से पार्टी को काफी मजबूती मिली है। मौके पर राजद के दिग्विजय यादव, सदरे आलम, रामबाबू यादव मीडिया प्रभारी युवा, एहसान अली अंसारी समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।