प्रभात इंडिया न्यूज़/रामनगर देवराज लौरिया
लौरिया (प्रियतम कुमार)| देवराज पब्लिक स्कूल के पांचवे वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चो द्वारा पेश की झांकी। झांकी को देखकर आये सभी अतिथी गदगद हो गए। बतादे कि प्रखंड के धोबनी पंचायत के सिकटा गांव में नीजि पब्लिक स्कूल देवराज पब्लिक स्कूल का शनिवार को पांचवा वार्षिकोत्सव समारोह था। इस मौके पर पहुंची मुख्य अतिथि सह नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक रश्मि वर्मा ने छात्रो को समय से विद्यालय जाने और प्रतिदिन विद्यालय जाने की अपील की। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से भी अपील की, कि आप छात्रों को नैतिक व व्यवहारिक शिक्षा भी दे जिससे छात्र छात्राओ में अनुशासन के प्रति जागरुकता बढे |वही दुशरे मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख शम्भु तिवारी ने उपस्थित सभी अभीभावको से निवेदन किया कि बच्चो पर प्रतिदिन शाम को आप भी ध्यान दे। बच्चे विद्यालय में छह घंटा ही रहते हैं शेष समय में वे अपने घर पर ही बिताते हैं। घर से मिले संस्कार का बच्चो पर विशेष प्रभाव पडता है |राज्य सरकार से पुरस्कृत सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद जहीर ने अपने कार्यकाल के अनुभव को छात्रों व शिक्षकों के बीच रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्कुल्लाह ने किया जब कि संचालन शगुफ्ता परवीन ने किया। प्राचार्य इंजीनियर अफरोज ने गरीब तेज छात्र छात्राओ को किताब कलम देते हुए मुफ्त शिक्षा देने की अपील की |मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि आशुतोष मल्ल,पूर्व मुखीया इंजीनियर अशरफ, सतेन्द्र पाण्डेय, सहीत सैकडो छात्र छात्राएं अभीभावक व गणमान्य उपस्थित रहे।