आज शिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिवमंदिरों पर होगी पूजा अर्चना
प्रभात इंडिया न्यूज़ लौरिया प्रियतम कुमार
लौरिया प्रखंड क्षेत्र के तेलपुर पंचायत अंतर्गत तेलपुर शिवमन्दिर में शिवरात्रि को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। तेलपुर शिवमंदिर के पुजारी विक्रम महतो ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि के मौके पर भब्य पूजा की तैयारी की गई है। इस मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर बिहार के अगल अलग जिलों से हजारों भक्तों का जत्था भोले शंकर का अभिषेक व दर्शन के लिए आते है। इसके अलावा नेपाल व उत्तर प्रदेश से भी शिवभक्त जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। इधर उन्होंने बताया कि तेलपुर शिवमन्दिर अति प्राचीन मंदिर है। यहां जो शिवलिंग है इसे किसी ने स्थापना नही कराया है। बल्कि इस शिवलिंग का स्वयं से उतपति हुई है। यहां जो भी भक्त सच्चे व श्रद्धा मन से मनोकामना लेकर आते है। उनका मनोकामना जरूर पूरा होता हैं।मौके पर ललन श्रीवास्तव, विपिन कुमार पटेल, कैलाश राउत, रूपेश यादव, सिठु साहनी, रंजीत श्रीवास्तव, उमई पासवान, सुमित कुमार, कुलदीप पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।