प्रभात इंडिया state co-editor पिंटू कुमार रौनियार
चौतरवा।महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को एक ओर जहां मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर चलता रहा।वहीं दूसरी पतिलार पंचायत के मठ परिसर में स्थित भगवान शंकर की मंदिर से भव्य शिव बारात निकाली गयी। गाजे बाजे और हाथी घोड़े तथा ऊंट के साथ निकली भगवान शिव की बारात को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। बारात में शामिल भगवान शिव तथा उनके गणों की झांकी सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान भगवान शिव के जयकारे भी लगते रहे।विशाल रथ पर निकली शिव की बारात में शामिल बाराती पैदल ही चल रहे थे।बारात चैनपुर के रास्ते प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी। बैंड बाजे तथा हाथी-घोड़े व ऊंट के साथ निकली इस शिव बारात में शामिल भक्त जय शिवशंकर के नारे भी लगते रहे। ज्यों-ज्यों बारात आगे बढ़ती गयी, इसमें शामिल भक्तों की संख्या में बढ़ती चली गयी।पतीलार मठ परिसर से निकली भगवान शिव की बारात चैनपुर,लगूनहा ग्राम भ्रमण करते हुए,बड़ा लगूनहा,भठहिया के रास्ते रतवल, लक्ष्मीपुर से होकर गुजरी। इस दौरान भगवान शिव के भक्ति गीतों की धुन पर बाराती झूमते रहे। भगवान शिव के जयकारे भी गूंजते रहे। सतर्कता के लिए शिव बारात के साथ पुलिस बल के जवान भी चलते रहे।आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि बारात निकालने से पहले भंड़ारा का भी आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।उन्होंने बताया कि रात में निर्धन कन्याओं की शादी का भी कार्यक्रम भी होगा।