महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता संग्राम में उनके अहम योगदान की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे पर्यटक।

प्रभात इंडिया न्यूज़ पश्चिम चम्पारण सोनू भारद्वाज 

बेतिया (सोनू भारद्वाज)। स्वदेश दर्शन योजना 1.0 के अंतर्गत गौनाहा प्रखंड के भितिहरवा गाँधी परिपथ का लोकार्पण आज माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। यह कार्यक्रम जम्मू एवं कश्मीर राज्य के श्रीनगर में आयोजित हुआ।

 

इस परिप्रेक्ष्य गाँधी परिपथ, भितिहरवा में एक कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन विभाग के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक, भागीरथी देवी, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय, प्रभारी पदाधिकारी, पर्यटन शाखा, विपिन कुमार यादव, उप सचिव, पर्यटन विभाग, इंदु कुमारी, एसडीएम, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर विधायक, भागीरथी देवी ने कहा कि गाँधीजी को जिंदा रखने के लिए उनसे जुड़े हुए स्थलों को सरकार द्वारा विकसित किया जा रहा है। सरकार द्वारा लोगों को गैस, चूल्हा, अनाज, घर, सड़क, सुरक्षा आदि दिया जा रहा है।

 

जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि भितिहरवा थीम पार्क का आज माननीय प्रधानमंत्री, भारत द्वारा लोकार्पण किया गया है। आज से यह आम नागरिकों को समर्पित हो चुका है। महात्मा गांधी की कर्मभूमि पश्चिम चम्पारण की सेवा करने का मुझे यह दुसरी बार सौभाग्य प्राप्त हुआ है। 14 वर्ष पूर्व मैं अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज के पद पर कार्यरत था। उस वक्त भी मैं भितिहरवा आश्रम का निरीक्षण करने का कार्य किया करता था और आज इसके विकास को देखकर असीम सुख की अनुभूति हो रही है। रोजगार परक शिक्षा के लिए विश्व में चर्चित बुनियादी विद्यालय, इस आश्रम का अंग है। चम्पारण सयाग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर गांधी सर्किट से जोड़ने के लिए भितिहरवा थीम पार्क निर्माण की स्वीकृति दी गई। इस थीम पार्क में चहारदीवारी, थीमेटिक गेट, प्रदर्शनी हॉल, जनसुविधा, कैफेटेरिया, चरखा, वाटर फाउन्टेन, ड्रिंकिंग वाटर कियोस्क, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सोलर पावर सिस्टम, पार्किंग, पाथवे, स्थल विकास, बाह्य प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य बहुत सारी सुविधाएं दी गई हैं, जिससे आम जन को महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता संग्राम में उनके अहम योगदान के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

 

एसडीएम, नरकटियागंज, श्री सूर्य प्रकाश ने कहा कि गाँधी परिपथ का निर्माण गाँधी जी के विचारों से प्रेरणा लेने के उद्देश्य से किया गया है। यहाँ जो भी पर्यटक आएंगे, वे गाँधी जी के विचारों से भलीभांति अवगत होंगे। इसके तहत थीम पार्क, सभागार, प्रदर्शनी आदि का निर्माण हुआ है। एसडीएम, नरकटियागंज द्वारा विस्तार से गाँधी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि महत्मा गाँधी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं।

 

ज्ञातव्य हो कि स्वदेश दर्शन योजना 1.0 अंतर्गत गाँधी परिपथ का विकास कार्य हेतु 1637.90 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी। विकास कार्य के तहत चहारदीवारी, थीमेटिक गेट, प्रदर्शनी हॉल, जनसुविधा, कैफेटेरिया, चरखा, वाटर फाउन्टेन, ड्रिंकिंग वाटर कियोस्क, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सोलर पावर सिस्टम, पार्किंग, पाथवे, स्थल विकास, बाह्य प्रकाश व्यवस्था आदि कराया गया है।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!