प्रभात इंडिया न्यूज़ भितहा प्रभुनाथ यादव
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेतिया द्वारा प्रखंड के परसौना,डीही पकड़ी,सेमबारी,चिलवनिया आदि पंचायतों के गांवों में घुम -घुम कर न्यायिक जानकारी दी गई। प्रधारिकार के ओर से जिसकी जानकारी देते हुए बृजेश कुमार राय ने बताया कि प्राधिकार का उद्देश्य है कि क्षेत्र का कोई निवासी आर्थिक या किसी अन्य कारण से न्याय से वंचित न रहे, इसके लिए प्राधिकार निशुल्क विभिन्न कानूनी सहायता प्रदान करता है।साथ हीं उन्होंने बताया कि इस सहायता सेवा का लाभ अनुसूचित जाति,जन जाति, बच्चे एवं महिलाओं, विकलांग व्यक्ति, मानसिक रोगी, तेजाब हिंसा पीड़ित,एचआईवी पीड़ित, कैंसर पीड़ित,जातीय हिंसा पीड़ित, प्राकृतिक आपदा एवं औद्योगिक आपदा पीड़ित, सहित वरिष्ठ नागरिकों एवं आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर नागरिकों को प्रदान किया जाता है।