प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां प्रभुनाथ यादव
भितहा (प्रभुनाथ यादव)पुलिस ने शराब कांड में फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। गुरुवार को जिसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि भितहा थाना कांड संख्या 217/23 में फरार अभियुक्त ध्रुव यादव पिता बाबुनंद यादव ग्राम रूपहीं यादव टोला,थाना -भितहा, जिला पश्चिम चंपारण को गिरफ्तार कर बगहा न्यायालय भेजा गया।