एल एस निरीक्षण में केंद्र संख्या 93 / 27 कांटी टोला केन्द्र मिला बंद।
प्रभात इंडिया न्यूज़/समीउल्लाह क़ासमी
बगहा (समीउल्लाह क़ासमी) पिपरासी प्रखंड के एक दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण महिला पर्यवेक्षिका शिला गुप्ता के द्वारा किया गया। जिसमें सेमरा लबेदाहा पंचायत के एक केन्द्र पूर्णतः बंद पाया गया है । महिला पर्यवेक्षिका शीला गुप्ता ने बताया कि मधुबनी पिपरासी बाल विकास परियोजना के केन्द्र संख्या 91/25,92/26,93/27,156 के साथ ही मंझरिया पंचायत के आठ केन्द्रों की जांच की गई है। जिसमें सिर्फ 93/27 को छोड़कर सभी केन्द्र खुलीं पाई गई है । इन सभी केन्द्रों पर सेविका सहायिका के साथ ही बच्चे उपस्थित पाएं गए। और मेन्यू के अनुसार खाना बनते पाया गया । वही सेमरा लवेदाहा पंचायत के केन्द्र संख्या 93/27 पूर्णतः बंद पाया गया है। महिला पर्यवेक्षिका ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में लोगों से पुछ ताछ करने पर लोगों द्वारा बताया गया की केन्द्र संख्या 93/27 महिने में सिर्फ टीएचआर के दिन ही खुलता है । उसके बाद केंद्र पर सेविका कभी नहीं आती है । उन्होंने बताया कि पूर्व में भी सेविका द्वारा केन्द्र बंद रखने की शिकायत बराबर मिलती रहती थी । जिसकी जांच की गई और लोगों का आरोप सही पाया गया है । उन्होंने बताया कि जांच की सुचना मिलने के बाद सेविका द्वारा एक फोटो फर्जिवाड़ा कर ग्रुप में डाला गया है । सेविका द्वारा किए गए इस फर्जीवाड़ा की भी जांच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट कार्यालय को सौंपने के साथ ही प्रभारी सीडीपीओ पुनम कुमारी को भेजीं जाएगी। महिला पर्यवेक्षिका ने बताया कि बहुत जल्द ही दियारा वर्ती केन्द्रों की जांच किया जाएगा। दियारा वर्ती क्षेत्रों से भी केन्द्र संचालन नहीं करने की शिकायत बराबर मिल रही है ।