- शिवरात्री महापर्व को देखते हुये राधामोहन सिंह ने लोगों की सुविधा के लिये तीन विशेष ट्रेन चलाने की बात कही है।
रंजन कुमार // मोतिहारी के माननीय सांसद सह रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह ने महाशिवरात्रि के अवसर पर नेपाल, रक्सौल, बगहा, नरकटियागंज तथा बार्डर इलाका के लोगों के लिए 06 से 08 मार्च तक महाशिवरात्रि स्पेशल ट्रेन चलवाने का फैसला किया है। अरेराज में महाशिवरात्रि के अवसर पर काफी भीड़ होती है भारत और नेपाल के काफी शिव भक्त आते हैं। रोड ट्रांस्पोर्ट की कमी के कारण लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई होती थी इसी को ध्यान में रखकर माननीय सांसद के प्रयास से तीन दिनों के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय रेल मंत्रालय ने लिया है। पहली ट्रेन रक्सौल से दिन में 9 बजे चलेगी और भेलवा सिकटा, मर्जदवा, गोखुला, नरकटियागंज, साठी होते हुए बापूधाम मोतीहारी 13.05 बजे पहुंचेगी। फिर बापूधाम मोतीहारी से 15.05 बजे खुलेगी और 20.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इसमें 20 कोच होंगें। एक ट्रेन 10.00 बजे मोतीहारी से चलेगी और 14.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी इसमें 14 कोच होंगे। तीसरी ट्रेन बगहा से 10.00 बजे चलेगी और 12.50 बजे सेमरा पहुंचेगी। फिर 14.45 बजे सेमरा से खुलेगी और 18.35 बजे बगहा पहुंचेगी। इसमें 23 कोच होंगें। तीनों गाडियां 6 से 8 तारीख तक चलेंगी ।