प्रभात इंडिया न्यूज बगहा से (समीउल्लाह क़ासमी)
मदरसा बोर्ड की ओर से आयोजित व स्थानीय की परीक्षा बुधवार को बगहा नगर के मदरसा इस्लामिया खानकाह मस्तान टोला परीक्षा केंद्र पर शुरू हुई। इस्लामिया खानकाह मस्तान टोला के प्राचार्य नरूला कासनी ने बताया कि वस्तानिया परीक्षा को लेकर बगहा शहर में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस दौरान परीक्षा में कुल 91छात्र भाग लेंगे। जिसमें 74 छात्राएं एवं 17 छात्र शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा बुधवार से शुरू हुईं जो रविवार तक होगी । बुधवार को दो पालियों में वस्तानिया की परीक्षा हुई पहली पारी में दीनियात तो दूसरी पाली में अरबी भाषा की परीक्षा हुई। उन्होंने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसको लेकर परीक्षा केंद्र पर विक्षको की तैनाती की गई हैं ।साथ ही साथ पूरी चौकसी के बीच परीक्षा ली जा रही है। ताकि परीक्षा के दौरान कदाचार को रोका जा सके।पहली पारी में जहां दिनयात की परीक्षा के बाद छात्रों के चेहरे पर खुशी देखी गई तो दूसरी पाली में अरबी भाषा के सवालों ने छात्रों को खूब परेशान किया।