प्रभात इंडिया न्यूज लौरिया से (प्रियतम कुमार)| लौरिया प्रखंड के देउरवा पंचायत अंतर्गत परसौना डीह से देउरवा पांडा पट्टी तक जाने वाली मुख्य सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य वर्ष 2021में सम्पन्न हुआ है। जिसकी लम्बाई करीब तीन किलोमीटर है। वही सड़क निर्माण कार्य मे एक करोड़ अनठावन लाख रूपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य हुआ है। कार्य समाप्ति के महज तीन वर्ष बाद से ही सड़क उजड़ना शुरू हो गया है। आपको बतादे की इस सड़क पर बरसात के दिनों में चलना दुर्लभ था। इस सड़क निर्माण का कार्य मेसर्स शमा कंट्रक्शन (बगहा) के जिम्मे था। लेकिन सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा गुणवत्ता का ख्याल नही करने से सड़क भ्रष्टाचार का शिकार हो गया है। महज तीन वर्ष में ही सड़क जगह जगह पचास प्रतिशत उजड़ गया है। इधर स्थानीय सरपंच अब्दुल्लाह उर्फ भंडुल, आदित्य मिश्रा, दिलीप श्रीवास्तव,विकास पांडेय, साहेब मुखिया, हबीबुल्लाह अंसारी का कहना है की संवेदक जैसे तैसे सड़क निर्माण कार्य करके चले जाते हैं। निगरानी में यदि विभागीय जेई अपने स्तर से कार्य करावे तो इस तरह का नौबत नही आएगा। विभागीय लापरवाही के कारण ऐसा हो रहा है। वही इस सबंध में कनीय अभियंता धनंजय कुमार ने बताया कि जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के पश्चात संवेदक से कहकर यथा शीघ्र मरम्मत कार्य करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!