रंजन कुमार // बेतिया जिले में अज्ञात शव का मामला बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिसे लेकर शासन प्रशासन भी परेशान है वही अज्ञात लड़की का शव मिलने से ग्रामवासी दहशत में हैं बताते चले कि साठी थाना क्षेत्र के साठी चनपटिया मुख्य मार्ग के साठी गांव से आधा किलो मीटर की दूरी पर बना डायभर्षण के बीच में शनिवार को देर रात्रि में लगभग 20 वर्षीय लड़की का शव मिला है। वही साथी थाना भी पूरी मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो पाया है ग्रामीणों ने प्रशासन पर भी प्रश्नवाचक चिन्ह खड़ा कर रहे हैं कि आए दिन इस तरह की घटना हो रही है जिसे शासन प्रशासन को चाहिए कि बदमाशों के अंदर इतना खौफ हो कि इस तरह का कोई भी कदम उठाने के लिए वह लाख बार सोचे। खबर लिखे जाने तक पूर्ण पुष्टि नहीं हो पाई है ।