- प्रभात इंडिया न्यूज state co-editor पिंटू कुमार रौनियार
चौतरवा।प्रखंड बगहा एक अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के पंचायत राज इंग्लिशिया के बरवा गांव निवासी वार्ड नंबर एक में दसको से चल रहे मुकदमे में उमेश प्रसाद पिता स्व:पासपत प्रसाद बनाम बासदेव यादव वल्द दुखन यादव साकिन बरवा के बिच जमीनी विवाद का मुकदमा चल रहा था।उमेश प्रसाद को टाइटल सूट में डीकरी प्राप्त हुआ।सिविल मिसलेनियस ज्यूडिक्शन संख्या 262/2018 में 21/09/2023 को पारित आदेश के आलोक में टाइटल सूट 23/2007 एक्सीक्यूसन/6/2010 में डिकरिधारी के पक्ष में आदेश प्राप्ति के 15 दिनों के अंदर दखल दहानी प्रतिवेदन माननीय उच्च न्यालय को समर्पित करना था जिसके तहत यह कार्यवाही की गयी थी।उमेश प्रसाद के द्वारा अपनी जमीन को लेकर बासदेव यादव के ऊपर मुकादमा दर्ज कराया था। वही लम्बी लड़ाई के बाद टाइटल सूट के तहत उमेश प्रसाद को डिकरी प्राप्त हुआ था। पहले से ही सवा कठा जमीन का विवाद चल रहा था।द्खल दहानी कराने के लिए न्यायलय के तरफ से नाजीर पर्मेंद्र कुमार, सीरिस्तेदार मनोज कुमार सिंह, एवं आदेशपाल सर्वें जानकर व अधिवक्ता देवेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे, साथ ही न्यायलय के द्वारा प्रतियुक्त बगहा एक सीओ नौशाद आलम बतौर मजिस्ट्रेट और प्रतिनियुक्त पुलिस बल की उपस्थिती में द्खल दहानी का कार्य पूर्ण हुआ।दखल दहानी स्थल पर वादी अधिवक्ता कुमार नीरज कुमार भी उपस्थित थे।