प्रभात इंडिया न्यूज बगहा से (समीउल्लाह क़ासमी) भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाल्मीकिनगर में स्थित कस्टम विभाग के हवलदार गंगा दयाल प्रसाद द्वारा अधिकारियों की मिली भगत से मदार मेले में लगे दुकान के दुकानदारों से दुकान लगाने की एवज में अवैध वसूली करने का मामला उजागड़ हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद दुकानदारों ने मीडिया कर्मियों को पैसा देने और मोल भाव करने का वीडियो दिखाते हुए वसूली का आरोप कस्टम विभाग के हवलदार गंगा दयाल प्रसाद पर लगाया है। हालांकि दुकानदारों द्वारा दिखाए गए वीडियो में हवलदार गंगा दयाल प्रसाद के द्वारा दुकानदारों से रुपए लेते दिखाया गया है। इस आरोप के बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर कस्टम कार्यालय के निरीक्षक रविंद्र कुमार रवि ने इसे छोटा मामला बताते हुए हवलदार द्वारा किए गए वसूली की पुष्टि करते हुए इसे सामान्य कार्यालय खर्चों के मद में रुटिन प्रक्रिया बताते हुए इसे औफ लाइन मैटर बताया। निरीक्षक श्री रवि ने बताया की यह छोटा मामला है। वही वसूली करने वाले हवलदार ने बताया कि जिस पैसे को दुकानदारों से लिया गया उसे कार्यालय के खर्चों के लिए लिया गया है।बता दे की मदार मेला पूर्ण रूप से टैक्स फ्री है। इस मेले से राजस्व की वसूली सरकार द्वारा नहीं की जाती है। आठ दिनों तक चलने वाले इस मेले में यूपी और बिहार के लाखों श्रद्धालु सहित कई छोटे व्यापारी व्यापार के लिए यहां पहुंचते हैं, जिनसे दुकान लगाने की एवज में वसूली शर्मनाक है। दुकानदारों में कस्टम विभाग के प्रति रोष की भावना दिख रही है।हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर उपायुक्त कस्टम मोतिहारी रोहित खर्रे ने दूरभाष पर बताया कि कस्टम अधीक्षक बेतिया के द्वारा तुरंत मामले की जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। अगर दुकानदारों का आरोप सही है तो यह शर्मनाक है।