प्रभात इंडिया न्यूज state co-editor पिंटू कुमार रौनियार//बगहा
चौतरवा।बिहार राज्य मधनिषेध मुख्यालय की सूचना पर बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना की पुलिस ने गुरूवार की अहले सुबह चौतरवा-बेतिया जाने वाली (एनएच 727)पर थाना क्षेत्र कोट माई मंदिर स्थान के समीप विदेशी शराब से भरा ट्रक जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया है।जब्त ट्रक से 794 कार्टन में रखी सात हजार पांच सौ चौबीस बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है।इसकी कुल मात्रा सात हजार पांच सौ चौबीस लीटर है। बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि राज्य मुख्यालय से पुलिस को सूचना मिली थी।कि पंजाब से शराब की तस्करी कर उतर प्रदेश से- बिहार के बॉर्डर बासी के रास्ते बिहार के अन्य जिलों में ले जाया जा रहा है, त्वरित करवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा ट्रक को जब्त कर पंजाब के चालक के पप्पू सिंह को पकड़ लिया गया है,जिससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।विदेशी शराब की पकड़ी गई सबसे बड़ी खेप:एसपी ने बताया कि पकड़ी गई विदेशी शराब अब तक की सबसे बड़ी खेप है,जिसमें बडे पैमाने पर शराब की तस्करी कर राज्य के अन्य जिलों में पहुंचाएं जाने की योजना थी। वही मुख्यालय की गुप्त सूचना के अधार पर शराब में लगे कारोबारियों के खिलाफ़ उसकी मंशा पर पानी फेर दिया।वही पुलिस द्धारा बिहार उत्पाद मधनिषेद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है।