एसपी ए एस पी एस डी पी ओ समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों ने जन सेवा में किया रक्त डुनेट।प्रभात इंडिया न्यूज बगहा से (समीउल्लाह क़ासमी) बिहार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पुलिस सप्ताह दिवस के उपलक्ष में गुरुवार को पुलिस के केंद्र बगहा परिसर में आमजन सहयोग के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें एसपी सुशांत कुमार सरोज. ए एसपी देवेश कुमार मिश्रा एस डी पी ओ कुमार देवेंद्र समेत पुलिस जिला अंतर्गत विभिन्न थाना से थाना अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी महिला एवं पुरुष ढाई दर्जन पुलिस कर्मियों ने जन सहयोग में रक्त डोनेट किया एसपी ने बताया कि पुलिस आम जनता सुरक्षा के साथ-साथ जन सेवा में भी हमेशा तत्पर रहती है इसी उद्देश्य के साथ पुलिस जिला के विभिन्न थाना में पुलिस सप्ताह दिवस के उपलक्ष में बिहार पुलिस द्वारा पाच प्राण का संकल्प लिया गया है जिसमे महिला अपराध ,महिला अपराध के विरोध में सुनवाई व करवाई करना , गांव मोहल्ला का सर्वेक्षण करना ,लोगो को पुलिस ग्रुप से वडसप एप से जोड़ना ,रंगदारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार को रोकना , आधिकारिक पद का दुरुपयोग नहीं करने आदि का संकल्प लिया गया है इसी क्रम में पुलिस केंद्र बगहा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा से अपना एक यूनिट रक्त डोनेट किया स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर में अनुमंडलीय अस्पताल से वरीय चिकित्सा डॉक्टर एसपी अग्रवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम में रमेश रंजन सिंह पंकज कुमार विजय कुमार समेत आने स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे . रक्त डोनेट करने वाले पुलिस पदाधिकारियों धर्मवीर कुमार भारती संजय सिंह चंदेश्वर कुंवर मुकेश चंद्र कुमार स्वेता कुमारी खुशबू शर्मा मौसमी कुमारी आभा कुमारी आदि शामिल रहे .