प्रभात इंडिया न्यूज भितहा से (प्रभुनाथ यादव)बुधवार को बाल विकास परियोजना भितहा के सेक्टर एक के आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु सेविकाओ को गैस चुल्हा के साथ दो- दो सिलेंडर का वितरण श्रवण इंडियन गैस एजेंसी भगवानपुर ,खैरा टोला द्वारा किया गया ।जिसकी जानकारी देते हुए सीडीपीओ सावित्री दास ने बतायी कि प्रखंड में दो गैस एजेंसी है जिसमें कुल केन्द्रों के बीच आधा -आधा करके दोनों एजेन्सिओं को सप्लाई करने का जिम्मा सौंपा गया है। जिसमें सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्रमशः पाच पंचायतों सेमरवारी, मानपुर,परसौना,खैरवा और हथुअहवा पंचायत के लिए गैस दुल्हा और प्रत्येक केन्द्र के लिए दो दो गैस सिलेंडर सहित अन्य सामग्रियां, सेविकाओ को हस्तगत कराया गया ।