प्रभात इंडिया न्यूज लौरिया से (प्रियतम कुमार)| बिहार राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी ने बुधवार के दिन नगर पंचायत के तीन विद्यालयो का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने बागड कुंअर बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां तीस शिक्षकों में बीस शिक्षक ही उपस्थित पाए गए। इधर विद्यालय के प्राचार्य डा.धनवीर यादव स्वयं विद्यालय में उपस्थित नही थे वे मजिस्ट्रेट के ड्युटी में जिला मुख्यालय गए थे। उपस्थिति के सम्बंध में अधिकारी जब शिक्षकों से पुछे तो शिक्षको ने बताया कि तीन शिक्षक सीएल पर है। तथा छः कॉपी मूल्यांकन के लिए गए है। जब कि एक शिक्षक इस्तीफा देकर चले गए है। बी कार्तिकेय धनजी स्वयं पढ़ रहे बच्चियों वर्ग मे जाकर छात्राओं से पढाई कम्प्यूटर क्लाश और होमवर्क की जानकारी ली। कम उपस्थिति का कारण भी उन्होंने जानना चाहा|710 छात्राओ में मात्र 244 ही छात्राएं उपस्थित थी। जो कुल छात्रा का 34.36% प्रतिशत हुआ। इसके बाद यह टीम बगल के कस्तुरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय, राजकीय मध्य विद्यालय कन्या व राजकीय मध्य विद्यालय बालक का भी निरीक्षण किया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण, सर्व शिक्षा अभीयान के डी पी ओ मनीष कुमार, लौरिया मध्यान्ह भोजन प्रभारी रविरंजन कुमार, सहीत दर्जनों कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।