दिव्यंका शिविर का वाल्मीकि नगर सांसद ने किया निरीक्षण दिव्यांगों का जाना हाल। प्रभात इंडिया न्यूज बगहा से (समीउल्लाह क़ासमी) वाल्मिकीनगर सांसद सुनील कुमार की पहल पर मंगलवार को प्रखंड बगहा दो मुख्यालय परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में दो दिवसीय दिव्यंगता परीक्षण व पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया . जिसमें दो दर्जन दिव्यांगों महिला व पुरुषों का निबंधन किया गया .साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा दिव्यांगों की जांच की गई . इसकी जानकारी देते हुए बाल्मीकिनगर के सांसद ने बताया कि दिव्यांगों को उनकी दिव्यांगतानुसार सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिले इसको लेकर बगहा में दो दिवसीय जांच शिविर का आयोजन बुनियाद केंद्र में किया गया है . शिविर के प्रथम दिन 25 दिव्यांगों का निबंधन किया गया एवं उनकी दिव्यंगता की जांच की गई . उन्होंने बताया कि दिव्यांगों की जांच के बाद एडीपी योजना के तहत उन्हें कृत्रिम यंत्र जैसे ट्राईसाईकिल, बैसाखी, बैटरी चालित रिक्शा, श्रवण यंत्र आदि उपलब्ध कराया जाएगा . बाल्मीकि नगर सांसद ने बताया कि कैंप के प्रथम दिन मानसिक रूप से दिब्यांग विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव में मानसिक रोगियों की जांच नहीं हो सकी . ऐसे में सिविल सर्जन बेतिया को कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की बात कही गई . ताकि मानसिकऔर नेत्र रोग से के दिव्यांगों की दिव्यंगता की जांच हो सके . इसके बाद बाल्मीकि नगर सांसद ने बुनियाद केंद्र का निरीक्षण किया एवं बुनियाद केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बाबत जानकारी लेते हुए बुनियाद केंद्र के प्रबंधक को कई आवश्यक निर्देश भी दिया . इस अवसर पर बाल्मीकि नगर सांसद के साथ वरीय नेता राकेश सिंह, दयाशंकर सिंह जितेंद्र कुशवाहा मो निजामुद्दीन अंसारी जुगनू आलम समेत अन्य मौजूद थे।