प्रभात इंडिया न्यूज बगहा से (समीउल्लाह क़ासमी) एसएसबी 65वीं वाहिनी तथा नेपाल के एपीएफ के 17वी वाहिनी के बीच मंगलवार को कमांडेंट स्तरीय बैठक सीमा चौकी मटेरिया कैंप में हुई। जिसकी अध्यक्षता एसएसबी 65वी वाहिनी के कमांडेंट श्री नंदन सिंह मेहरा ने किया। बैठक में कहा गया है कि भारत–नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बना रहेगा। साथ में दोनों देशों के अधिकारी मिलकर अवैध तस्करी, मानव तस्करी, शराब तस्करी, मानव व्यापार, सुरक्षा, नक्सल विरोधी, नारकोटिक्स, वन उत्पाद, वन जीव उत्पाद और अन्य निषिद्ध वस्तुओं की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए तथा इसे रोकने के लिए दोनों देशों के तरफ से प्रयास होनी चाहिए। सीमा पर अपराधियों को रोकने के लिए सूचना आदान प्रदान करें। अगर कोई भी संदेह के घेरे में आ रहा है। तो उसे तुरंत पकड़ कर पूछताछ किया जाए।ताकि वैसे अपराधियों पर नकेल कसा जा सके। बैठक में आगे कहा गया है कि वैसे लोगों पर भी नजर रखना है। जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं। बैठक में नकेल कसने के लिए कोई रणनीति बनाई गई है। इस बैठक में दोनों देशों के अधिकारियो ने आपसी सहयोग के साथ आपसी तालमेल बनाए रखेंगे। भारत-नेपाल के बीच सदियों से पुरानी संस्कृति साझेदारी है। हमें इसे वर्तमान में और अधिक मजबूत एवं प्रगाढ़ बनाने की आवश्यकता है।

बैठक के पश्चात 65वी वाहिनी के कमांडेंट के द्वारा apf nepal से आए हुए अधिकारी गण को स्मृतिचिन्ह तथा पारंपरिक खादा (अंगवस्त्र) प्रदान किया गया।इस अवसर पर एसएसबी की ओर से कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा, प्रकाश, कमांडेंट, 21वीं वाहिनी बगहा, बलवंत सिंह नेगी, कमांडेंट, 44वीं वाहिनी, आर बी सिंह उप कमांडेंट, 65वी वाहिनी, श्री राजन कुमार सहायक कमांडेंट, श्री ज्ञान प्रकाश सहायक कमांडेंट, एपीएफ नेपाल से श्री राजेश खरेल, एस पी 17वीं वाहिनी, श्री प्रकाश वागले एस पी 26 वी वाहिनी, श्री सूरज छेत्री डेप्युटी .एस.पी. 31वीं समवाय त्रिवेणी, श्री धन बहादुर बोहरा डेप्युटी एस पी 17 वी वाहिनी, निरीक्षक श्री अनिल कुमार थापा, ए पी एफ पोस्ट सुस्ता एवं वाहिनी के बलकर्मी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!