प्रभात इंडिया न्यूज state co-editor पिंटू कुमार रौनियार//स्थानीय थाना क्षेत्र के चंदरपुर भिडारी गांव में सोमवार की रात्री जितेंद्र यादव की पत्नी नीरा देवी परिवार का भोजन बना रही थी की घर के बच्चे आपस में खेलने के दौरान भोजन बना रही महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला भोजन तैयार हो रहे चुल्लाहा के बर्तन पर गिर गई और झुलस गई शोर मचाने पर परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंच झुलसी महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉ अरुण कुमार के द्वारा महिला की उपचार किया जा रहा है चिकित्सक ने बताया कि महिला के हाथ व पेट झुलसे है फिलहाल इलाज जारी हैं स्थिति सामान्य है