प्रभात इंडिया न्यूज़/मधुबनी, अजय सिंह चंदेल।
मधुबनी प्रखंड में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख विजया सिंह के अध्यक्षता में बुलाया गया पंचायत समिति की बैठक को हंगामे के साथ बहिष्कार कर दिया गया। सभी जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा कर्मियों पर आरोप लगाते हुए बैठक से बाहर हो गए।
जानकारी के अनुसार पंचायत समिति के बैठक में सभी जन प्रतिनिधि समय से पहुँच गए। परंतु कुछ पदाधिकारी लेट पहुचे। वही कुछ पदाधिकारी बैठक में पहुचे ही नहीं । जिससे प्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बीडीओ से कार्यवाई के लिए लिखने की बात कही। बैठक की शुरुवात पुरानी बैठक में रखे गए प्रस्ताव के लेखाजोखा से शुरू हुआ। उसके बाद जनप्रतिनिधियों ने सवाल दागना शुरू किया।
बीडीसी प्रतिनिधि अजय चौबे ने सवाल उठाया कि, पिछले बैठक में जो पदाधिकारी उपस्थित नही हुए थे उसपर क्या कार्यवाई की गई। जिसपर बीडीओ राजेश भूषण ने बताया कि, कार्यवाई के लिए जिला को लिखा गया था। वही कार्यक्रम पदाधिकारी से सवाल हुआ कि, मास्टर रोल पर जनप्रतिनिधियों से हस्ताक्षर क्यो कराया जाता है। एवं विकास कार्य क्यो नही होता है। एवं आपके ऑफिस को एकाउंटेंट क्यो चलाता है।
मनरेगा कर्मी मनमाने कार्य क्यो करते हैं? व बिना रिस्वत के कोई कार्य नही करते हैं। जिसपर कार्यक्रम पदाधिकारी शिव प्रकाश ने संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिसपर जनप्रतिनिधि, विजय यादव, मुखिया सुजीत राय, राकेश चौधरी, मुलायम यादव, फारूक अंसारी, रमाशंकर राम, सिकंदर यादव,भागीरथी गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, भड़क गए, एवं हंगामा करते हुए सदन से बाहर निकल गए।