प्रभात इंडिया न्यूज़/शशि कुमार न्यूज़ डेस्क बिहार
नरकटियागंज (गुलाम साविर), रोटरी क्लब की स्थानीय इकाई द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंडीलपुर के छात्र छात्राओं को नेत्र और दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया।क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार आशीष ने कहा कि आज क्लब ने अपने सकारात्मक स्वाथ्य परियोजना के अंतर्गत विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के लिए आंख और दांत जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब के सचिव सह नेत्र विशेषज्ञ डा फैसल सिद्दीकी ने पंद्रह छात्र छात्राओं में आंख और दंत चिकित्सक डा मो 0 काजिम एवम डा सौरभ निखिल द्वारा एक सौ पंद्रह छात्र छात्राओं के जांच के दौरान दांत में पायरिया,मसूड़ों में सूजन की समस्या की जानकारी मिली है।
डा मो काजिम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में दांत सड़ने की समस्या अधिक पाई जाती है। इसका मुख्य कारण इस क्षेत्र के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं। ऐसे में उनमें ओरल हायजिन को लेकर बेहद कम जागरूकता होती है। नतीजतन उनमें इस तरह की समस्या देखने को मिलती है।
आज डा सौरभ निखिल ने बताया कि विद्यार्थियों में खून की कमी की समस्या भी एक बड़ी वजह है। इसके लिए बच्चों और उनके अभिवावकों में जागरूकता की बेहद कमी है। ठीक से ब्रश न करने के साथ ही वे टूथपेस्ट और टूथब्रश का भी इस्तेमाल बेहद कम करते हैं। जिससे उनके मुंह की सफाई नहीं हो पाती और दांत सड़ने लगे हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशीष कुमार ने रोटरी क्लब के इसके लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर वर्मा प्रसाद, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,सत्या पांडेय के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।