प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां अजय गुप्ता
स्थानीय प्रखंड के ग्राम कतिकहीं में मां देवी स्थान पर आयोजित आठ दिवसीय भागवत कथा के दुसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित समाजसेवी राजेश राय, सुभाष चौबे एवं पूर्व सरपंच रामधारी राज भर द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।विदित हो कि खैरवा पंचायत के ग्राम कतिकही में देवी मां के स्थान पर ग्रामीणों के सहयोग से देवी पूजन सह श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें स्थानीय कथा वाचकों के अलावा अयोध्या से आयी हुई कथा वाचक सु श्री नैना किशोरी जी को सुनने के लिए श्रोताओं की काफी भीड़ उमड़ रही है।वहीं यज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि लोक कल्याण और क्षेत्र के सुरक्षा और धर्म रक्षार्थ हेतु उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर आम लोग बढ़-चढ़ भाग ले रहे हैं।