प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां अजय गुप्ता
प्रखंड के शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय जिगनहि के प्रांगण में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद राय के उपस्थित, विद्यालय में शनिवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद
ने कहा कि छात्रों की मेहनत और उपलब्धियों की सराहना की। मेहनत से सफलता मिलता है मैं शुभकामना देता हूं कि आगे चलकर बच्चे प्रखंड एवं जिला का नाम रोशन करें, लगन से पढ़ाई करना चाहिए विद्यालय के प्रधानाचार्य लाल साहब सिंह ने छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि परिणाम केवल एक चरण है, असली सफलता निरंतर प्रयास से प्राप्त होती है। उन्होंने मेधावी छात्रों को विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए।अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया और छात्रों को आगे भी परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने छात्रों को आगामी शैक्षणिक सत्र में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष कमलेश कुमार चौधरी, शिक्षक सुचिता कुमारी, जितेंद कुमार बैठा, सतीश कुमार यादव, पूर्णिमा सिंह चौहान, एवं विद्यालय के सभी बच्चे अपने अभिभावक के उपस्थित रहे