प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां अजय गुप्ता
भितहा/मधुबनी, विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर नैतिक जागरण वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक द्वारा पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय को गौरैया संरक्षण के लिए लकड़ी का बॉक्स प्राप्त कराया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व प्राचार्य ने कहा कि 5 वर्ष पूर्व से गौरैया बढ़ाने की मुहिम में निप्पू पाठक जी लगे हुए हैं । गौरैया की संख्या कम होते देखकर चिंतित निप्पू पाठक जी गौरैया का घरौंदा वितरित करने का संकल्प लिया। यह घरौंदा लोगों को उनके द्वारा निशुल्क वितरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि पेड़ों के लगातार काटने, इंटरनेट के प्रयोग, रेडिएशन के कारण गौरैया की संख्या लगातार कम होती जा रही है। पहले छप्पर के घर होते थे ,उसमें गौरैया घोंसला बना कर रहती थी, अब छप्पर की जगह पक्के मकान बन गए, ऐसे में गौरैया के रहने के लिए सुरक्षित स्थान नहीं बचा।
गौरैया के रहने के लिए घरौंदा सबसे सुरक्षित जगह है जिसमें वह आसानी से रह सकती है। गौरैया प्रकृति की सजग प्रहरी है इनके संरक्षण की दिशा में हम सभी को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर पीयूष कुमार त्रिपाठी ,विनय मिश्रा ,कुमारी अनन्या मिश्रा ,महिमा दुबे ,दिनेश कुमार गुप्ता, देवांश उपाध्याय, उपेंद्र कुमार आदि दर्जनों लोगों ने विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर उनके संरक्षण के लिए संकल्प लिया।