(प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार बेतिया पिंटू कुमार रौनियार)
पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत 12361.3769 लाख रूपये लागत की जलापूर्ति योजनाओं/भवन संरचनाओं का किया शिलान्यास।उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का हुई लाईव स्ट्रीमिंग।जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता लाईव स्ट्रीमिंग से जुड़े रहे।मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग मार्ग, पटना स्थित संकल्प में रिमोट के माध्यम से हर घर नल का जल निश्चय योजना अंतर्गत 7166 करोड़ 6 लाख रूपये की लागत की जलापूर्ति योजनाओं/भवन संरचनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 83 करोड़ रूपये की लागत की लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मुख्यालय भवन का भी शिलान्यास किया। पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत 12361.3769 रूपये की लागत की जलापूर्ति योजनाओं/भवन संरचनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का लाईव स्ट्रीमिंग जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पश्चिम चम्पारण, श्री संयोग कुमार, पीएचईडी के अन्य अभियंता आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी से कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है। जिलेवासियों को पानी की किल्लत नहीं होने पाएं, इसका विशेष ध्यान रखें। लोगों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो, इसमें किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने निर्देश दिया कि खराब पड़े चापाकल को तुरंत ठीक करें साथ ही नल-जल योजना के तहत लाभुकों को हर हाल में पानी दिलाना सुनिश्चित करें।