प्रभात इंडिया न्यूज़/अजय गुप्ता भीतहां:भितहा सोमवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष राकेश कुमार बीडीओ मनोज कुमार पंडित एवं सीओ मनोरंजन कुमार शुक्ल के दिशा निर्देश के आलोक में भितहा थाना क्षेत्र के सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों समाजसेवीयों तथा ग्रामीणों के साथ आगामी होली पर्व को लेकर शांतिसमिति कि बैठक कि गई! यह बैठक थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में किया गया ! वही बैठक में मौजूद थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियो तथा ग्रामीणों को संदेश दिया गया कि आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से तथा आपसी भाई चारा के साथ खुशियों का त्योहार होली का पर्व मनाये ! वही थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार डीजे व अशील गाने पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी! साथ ही शराब तथा शराबियों पर भी प्रशासन कि कड़ी नजर रहेगी! वही बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनियों तथा समेत प्रतिनिधि एवं समाजसेवीयो तथा ग्रामीणों ने अपनी सहमति जताई! वही बैठक में रमजान पर्व को देखते हुए आपसी सौहार्द रखते हुए होलिका दहन के समय शांति पूर्वक करने कि बात कि गई! वही मौके पर पूर्व प्रमुख तबरेज आलम, एमएलसी प्रतिनिधि मुकेश कुमार गोंड, सरपंच दीनानाथ यादव, उप प्रमुख गोरख यादव, पूर्व मुखिया मंजूर हुसैन, समाजसेवी राजेश राय,समाजसेवी जमालुद्दीन अंसारी, समाजसेवी शेख साबिर, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रितेश यादव, समाजसेवी राजकुमार यादव, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियो मौजूद रहे
