प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा स्टेशन के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण समस्तीपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य राकेश सिंह ने किया।श्री सिंह ने स्टेशन अधीक्षक कक्ष में स्टेशन मास्टर संतोष पाण्डेय और पूर्व स्टेशन अधीक्षक जयकुमार श्रीवास्तव के साथ निर्माण कम्पनी के इंजिनियर से नक्शे के साथ निर्माण संरचना की जानकारी ली।मौके पर मौजूद इंजीनियर ने बताया कि 200 फीट की लम्बाई में स्टेशन का नया दो मंजिला भवन बनाया जा रहा,जिसमें टिकट काउंटर,पूछताछ,वीआईपी लाऊंज,यात्री प्रतीक्षालय,विश्राम गृह,लेडीज व जेंट्स शौचालय, लिफ्ट आदि की व्यवस्था रहेगी।स्टेशन के आगे केनोपी और पार्किंग की भी व्यवस्था होगी।स्टेशन अधीक्षक और डीआरयूसीसी सदस्य ने निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री का भी निरीक्षण कर कम्पनी के इंजीनियर को प्राक्कलन में दिए गए मानक के आधार पर भवन का निर्माण कराने का निर्देश दिया।श्री सिंह ने कहा कि यात्री सुविधाओं से संबंधित निर्माण कार्य में किसी तरह की कोताही की शिकायत मेरे द्वारा बाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार और मंडल रेल प्रबंधक दिनेश श्रीवास्तव से की जाएगी।गौरतलब है कि इसके पूर्व निर्माण कार्य की गुणवत्ता में शिकायत पर डीआरएम ने इस योजना से जुड़े अभियंता को निलंबित भी कर दिया था।इस दौरान मौके पर जदयू नेता दयाशंकर सिंह,लक्ष्मण निषाद और नैतिक जागरण मंच के सदस्य माधवेन्द्र पाण्डेय भी उपस्थित थे।