प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा का पड़ताल।बुधवार को प्रखंड सह अंचल बगहा एक के विभिन्न कार्यालयों का लोकल सत्ता रिपोर्टर द्वारा पड़ताल किया गया।प्रखंड प्रौद्योगिकी एवं सूचना केन्द्र बगहा एक पश्चिमी चम्पारण प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के निचला तला में पंचायती राज कार्यालय में लेखापाल सह आईटी सहायक ऋषभ जैन और प्रखंड कार्यपालक सहायक खुशबू कुमारी उपस्थित पाए गई।आवास कार्यालय में आवास पर्यवेक्षक नितीश कुमार,कार्यपालक सहायक फिरोज आलम उपस्थित रहे और आवास संबंधित कार्यों को ऑनलाइन करते दिखे।इस दौरान पंचायत के आवास सहायक गुंजन कुमार,दिलीप कुमार आवास संबंधित विभागीय जानकारी प्राप्त कर संबंधित पंचायतों में चले गए।प्रखंड लेखापाल कक्ष (आवास) मे लेखापाल धर्मेंद्र कुमार अनुपस्थित पाए गए।लेखापाल धमेंद्र कुमार से दूरभाष से बात करने पर बताया कि प्रखंड बगहा एक के तबादला होने के बाद आज बैरिया प्रखंड में योगदान करने आए हुए है।वही सामाजिक सुरक्षा कोषांग पेंशन विभाग कार्यालय(प्रखंड आरटीपीएस) में कार्यपालक सहायक पंकज कुमार उपस्थित मिले।इस दौरान पंचायत के ग्रामीण पेंशन कार्य कराने के लिए पहुंचे रहे।कार्यपालक सहायक पंकज कुमार ने बताया कि सर्वर डाउन की समस्या से पेंशन संबंधित कार्य करने में परेशानी हो रही है।प्रखंड सांख्यिकी कार्यालय में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव और कार्यपालक सहायक संतोष कुमार उपस्थित पाए गए।बीएसओ ने बताया ने जन्म प्रमाण पत्र या मृत्यु प्रमाण पत्र के आवदेन के लिए कोर्ट का एफिडेविट के साथ माता-पिता का आधार कार्ड,स्थानीय तीन लोगों का साक्ष्य के तौर पर उनका आधार कार्ड का फोटो कॉपी और हस्ताक्षर अनिवार्य हैं।वही अनुमंडल स्तर का एफिडेविट रहेगा तो जांचोपरांत आवदेन लिया जाता है।बीएसओ ने बताया कि प्रखंड,नगर क्षेत्रों में सांख्यिकी,शिक्षा और चुनाव कार्य तीनों कार्य एक साथ कर रहे हैं।प्रखंड बगहा एक के सांख्यिकी कार्यालय में बुधवार और शुक्रवार को उपस्थित रहते हैं।इस दौरान प्रखंड में सांख्यिकी और चुनाव कार्य करने के साथ-साथ नगर परिषद बगहा का भी सांख्यिकी कार्य की जाती हैं।वही प्रखंड बगहा दो के सांख्यिकी कार्यालय के प्रभार में हैं,उक्त दिन वहा उपस्थित रहते है।इसके साथ प्रखंड बगहा एक में अतिरिक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के प्रभार में होने के वजह बीआरसी कार्यालय में उपस्थित रहते हैं क्षेत्र में विद्यालयों का जांच में जाना पड़ता है।पंचायती राज कार्यालय के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार उपस्थित पाए गए।लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान कार्यालय में प्रखंड समन्वयक संजय साह और कार्यपालक सहायक राजेश कुमार बारी,स्वच्छता पर्यवेक्षक बागेश्वर मणि तिवारी,चंदन कुमार,अजय कुमार उपस्थित रहे और शौचालय संबंधित महादलित सर्वे रिपोर्ट का कार्य करते पाए गए।अंचलाधिकारी कक्ष में अंचलाधिकारी नर्मदा श्रीवास्तव उपस्थित पाए गई।दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों के समस्याओं का समाधान करते दिखी।वही अंचल अमीन कक्ष में अमीन अनिल किशोर पंडित,पंकज कुमार और प्रियंका कुमारी बायोमैट्रिक हजारी बनाने के बाद विभागीय निर्देशानुसार जमीन नापी के लिए क्षेत्रों में रवाना हो गए रहे।अंचल नाजीर कक्ष बंद मिला।अंचल नाजिर बृजेश कुमार से दूरभाष से बात करने पर बताया कि अंचल कार्य से संबंधित क्षेत्र में आए हुए है।अंचल कार्यालय सह आरटीपीएस में लगभग सभी कर्मी उपस्थित पाए गए।अंचल लिपिक रामू राम और अंचल के सहायक लिपिक सुजीत कुमार विभागीय छुट्टी पर रहने के वजह से कार्यालय में अनुपस्थित रहे।अंचल कक्ष के डाटा इंट्री ऑपरेटर सतीश कुमार,सभ्या कुमार,ललिता कुमारी उपस्थित रहें।ऑनलाइन अंचल कार्यों करते पाए गए।वही विगत 4 मार्च से सभी राजस्व कर्मचारी अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने से जाति,आय,निवास बनवाने के लिए कागजातों का सत्यापन कार्य हेतु बच्चे और लोग भटके दिखे।अधिकांशतः लोग लघु उद्योग का लाभ लेने हेतु आय प्रमाण बनवाने के लिए अंचल कार्यालय परिसर में मिले।वही नए प्रखंड भवन के दूसरा तला पर मौजूद प्रखंड नाजिर कक्ष में नाजिर उपस्थित पाए गए साथ ही प्रखंड स्थापना कक्ष में प्रखंड लिपिक बृजेश कुमार,स्थापना कर्मचारी दीनानाथ,परिचारी ज्योतिषंकर मिश्र उपस्थित मिले।प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।कार्यालय कार्यों करते हुए विभिन्न कार्यालयों और प्रखंड परिसर लगे सीसीटीवी कैमरे में कर्मियों की एक्टिविटी,आवागमन वाले लोगों को निगरानी करते दिखे।बीडीओ ने इस दौरान कहा कि प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ससमय कार्यालय में पहुंचकर बायोमैट्रिक हजारी बनाने के साथ ही अपने अपने विभागों के कार्यों को तीव्र गति से करने का सख्त निर्देशित किया गया है।प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में कार्यपालक सहायक आकाश कुमार उपस्थित रहें और ऑनलाइन कार्य करने के साथ ही प्रखंड बगहा एक क्षेत्र के दूर दराज से राशन संबधित समस्याओं को लेकर ग्रामीणों का समस्याओं का समाधान करते दिखे।प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के बारे पूछे जाने पर बताया कि एमओ साहब क्षेत्र में पीडीएस दुकानों का जांच करने निकले हुए हैं।जांच करने के बाद वापसी कार्यालय ही पहुंचेंगे।प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कक्ष बंद रहा।उनसे दूरभाष पर बात करने पर बताया कि बायोमेट्रिक हजारी बनाने के बाद जिला में जिला सहकारिता पदाधिकारी के मीटिंग में भाग निकल गए हैं।प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कक्ष भी बंद रहा।इस दौरान दूरभाष पर बात करने पर बीडब्ल्यूओ साक्षी मिश्रा ने बताई कि कार्य क्षेत्र में निकले हुए है।भवन के तीसरा तला पर मौजूद निर्वाचन कार्यालय में प्रखंड कर्मी उपस्थित पाए गए।मनरेगा कार्यालय कक्ष में मनरेगा पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता एवं अन्य डाटा ऑपरेटर उपस्थित रहें।मनरेगा कार्यों के बारे में पूछे जाने पर मनरेगा पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रखंड बगहा एक के विभिन्न पंचायतों में फिलहाल खेल मैदान निर्माण कार्य सहित सोख़्ता निर्माण,बकरी शेड,जॉब कार्ड इत्यादि मनरेगा कार्य युद्धस्तर कराया जा रहा हैं।वही मनरेगा विभाग के कार्यों में पंचायत रोजगार सेवकों द्वारा लापरवाही या अनियमितता बरती जाती है,तो वैसे पंचायत कर्मियों चिन्हित करते हुए विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।साथ ही जॉब कार्ड कार्यों में बिचौलियों की जानकारी प्राप्त होती हैं या कर्मियों की संलिप्तता पाई जाती हैं,उन्हें चिन्हित करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कक्ष में एलईओ सुधांशु पाठक अनुपस्थित मिले।दूरभाष पर बात करने पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुधांशु पाठक ने बताया कि कार्यालय में डाटा ऑपरेटर उपस्थित हैं।कार्यालय में उपस्थित के बारे में पूछे जाने पर सही से जवाब नहीं दिया।बगहा एक बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रखंड समन्वयक,शिव शांत कुमार,कार्यपालक सहायक विनोद कुमार,परिचारी उपस्थित पाए गए।इस दौरान कार्यालय में महिला सविता कुमारी,रत्नम प्रिय,प्रियंका,रानी कुमारी,निर्मला कुमारी अपने अपने सेक्टर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली,शौचालय,चापकल,रसोई आदि के रिपोर्ट को तैयार करते दिखे।बाकी अन्य महिला पर्यवेक्षिका अमृता राज बायोमैट्रिक हजारी बनाने के बाद सेक्टर में आंगनबाड़ी केंद्रों का जांच करने निकली हुई थी।आईसीडीएस कार्यालय में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनुपस्थिति मिले।उनसे दूरभाष बात करने पर सीडीपीओ मो० सोहैल अहमद ने बताया कि तीन प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के प्रभार में है।आईसीडीएस कार्यालय बगहा एक में शुक्रवार और शनिवार को कार्यालय में उपस्थित रहते हैं।बाकी दिन आईसीडीएस कार्यालय नरकटियागंज,सिकटा में रहते है,लेकिन उन्होंने बताया कि आईसीडीएस बगहा एक के सारी योजनाओं के कार्यों एवं गतिविधियों में पूरे पश्चिमी चंपारण में विगत कई माह से अव्वल हैं और भी अन्य आईसीडीएस कार्यों को युद्धस्तर पर कराया जा रहा है।प्रखंड कृषि कार्यालय में लेखापाल रितेश कुमार,मेहूडा पंचायत के कार्यालय में पदस्थापित किसान सलाहकार आनंद श्रीवास्तव उपस्थित पाए गए।वही कार्यपालक सहायक दुर्गेश कुमार प्रखंड बगहा के कृषि कार्यालय में पदस्थापित हैं लेकिन अतिरिक्त प्रभार में भितहा कृषि कार्यालय मे पदस्थापित है।वही उनको प्रखंड कृषि पदाधिकारी भितहा द्वारा बैठक में भाग लेने के लिए कार्यपालक सहायक दुर्गेश कुमार को बुलाया गया था।प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह कार्यालय में अनुपस्थित मिले।इसके बारे पूछे जाने पर कार्यालय कर्मियों ने बताया कि मूल प्रभार प्रखंड बगहा दो के कृषि कार्यालय में है।वही अतिरिक्त प्रभार में ई किसान भवन बगहा एक में है।इस दौरान बीईओ आते जाते रहते हैं।कृषि कार्यालय के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सत्यम कुमार,सहायक तकनीकी प्रबंधक गौतम कुमार कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए।कार्यालय कर्मी ने बताया कि आवश्यक कार्य हेतु पंचायतों में बैठक मे भाग लेने निकल हुए है।दूसरा तला में मौजूद माप तौल कार्यालय कक्ष में माप तौल पदाधिकारी राजनिश कुमार और डाटा एंट्री ऑपरेटर भोली कुमारी उपस्थित पाई गए।इस दौरान माप तौल पदाधिकारी राजनिश कुमार से माप तौल विभाग की जानकारी प्राप्त करने पर उन्होंने बताया कि माप तौल विभाग में सभी कार्य अप टु डेट हैं और बगहा अनुमंडल के सभी प्रखंडों के माप तौल विभाग के प्रभार में हैं।इसलिए एक प्रखंड में अत्यधिक समय रहना संभव नहीं है,अधिकतर क्षेत्रों में कांटा तराजू इत्यादि जांच करने जाना होता हैं।वही माप तौल कार्यालय बगहा एक में डाटा ऑपरेटर भोली कुमारी प्रतिदिन उपस्थित रहती हैं।माप तौल से संबधित किसी प्रकार की जानकारी,आवश्यक कागजातों या कांटा,तराजू इत्यादि से संबधित लाइसेंस बनवाने में समस्याएं आती है,तो त्वरित कृषि भवन बगहा एक के दूसरा तला पर स्थित माप तौल कार्यालय में पहुंचकर डाटा ऑपरेटर से उचित परामर्श लेते हुए इसका निदान कराए।