प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा, विदित हो कि दिनांक 7 मार्च 25 को दिन के 11:00 बजे (बगहा 1) के बॉम्बे बाजार के प्रांगड़ मे केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।होली मिलन समारोह को सफल बनाने हेतु जिला अध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला के नेतृत्व में बगहा भाजपा के पदाधिकारीगण एवं कार्यकता बंधुओ के साथ तैयारी बैठक किया गया।तैयारी बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह,रितु जयसवाल,केशव चौबे,हृदया दुबे,सुजीत चौरसिया,ओम निधि वत्स,सोमेश पांडेय,अमरेश श्रीवास्तव,नागेंद्र साहनी,राजन गुप्ता,विजय साहू,शैलेश दुबे,मणिशंकर दुबे,दीपू जयसवाल,रणधीर सिंह,रवि जयसवाल एवं दीपक सिंह के साथ साथ बगहा भाजपा के कार्यकर्ता बंधुओ की उपस्थिति रही।