जीएम अजय पवार ने बुके एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर किया सम्मानित।

प्रभात इंडिया न्यूज़,संवाददाता,लौरिया।

एचपीसीएल चीनी मिल लौरिया में गन्ना विभाग के सचिव डी.कार्तीकेय धनजी सहित गन्ना विभाग के अधिकारी जे. पी. एन सिंह सहित पांच सदस्यीय अधिकारियों की टीम लौरिया एचपीसीएल पहुंची।
गन्ना विभाग के सचिव ने मिल परिसर में किसानों से उनकी समस्याएं जानी और सरकार से उन्हें क्या मिला इस संबंध में विस्तृत जानकारी ली। पांच सदस्यीय टीम का स्वागत जीएम अजय पवार द्वारा बुके एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं मिल परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें एचपीसीएल चीनी मिल के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। मिल चलने एवं किसानों को क्या समस्या है इस पर विस्तृत जानकारी ली गई।
वहीं डी.कार्तिकेय धनजी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर पैदावार बढ़ाने तथा उन्नत तकनीक और सिंचाई समयपर करने की बात कही। वहीं कहा कि सरकार की मंशा हर हाल में किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने की है। गन्ने की बढ़ोतरी मूल्य सहित खेती एवं सिंचाई के हर साधन पर सब्सिडी पर मिल रही है, इसका लाभ उठाएं। वहीं मिल प्रबंधन के बेहतर प्रदर्शन पर महाप्रबंधक अजय पवार को बधाई देते हुए कहा कि सरकार की मिलें बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, इसमें सभी का बेहतर प्रदर्शन रहा है। वहीं पांच सदस्यीय टीम में श्री राम सिंह,रेमंनत झा, एसडीएम नरकटियागंज सुर्य प्रकाश गुप्ता महाप्रबंधक अजय पवार सहित एचपीसीएल चीनी मिल लौरिया के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!