प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल

बगहा, बढ़ते ठंड को देखते हुए नगर परिषद बगहा द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा के निर्देशन में अनुमंडलीय अस्पताल बगहा के पास और रेलवे स्टेशन बगहा के पास दो निःशुल्क अस्थाई आश्रय स्थल का संचालन आम जनमानस की सुरक्षा को देखते हुए किया गया था।इन अस्थाई आश्रय स्थल का संचालन 15 नवंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक तक निशुल्क किया गया।आश्रय स्थल में बेड बिस्तर मच्छरदानी शुद्ध पेयजल शौचालय लाइट एवं प्राथमिक स्वास्थ्य किट आदि का उत्तम प्रबंध किया गया था।रेलवे स्टेशन स्थित आश्रम में 28 फरवरी 2025 तक कुल 952और अनुमंडलीय अस्पताल के पास स्थित आश्रय स्थल में 201 लोगों को कणाके की ठंढ में सहारा मिला।आम जनमानस ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बगहा द्वारा की गई इस पहल की सराहना किया।अस्थाई आश्रय स्थल की देखभाल के लिए उक्त अवधि के लिए आठ आठ घण्टे की पाली में तीन तीन केयर टेकर की व्यवस्था की गई थी।आश्रय स्थल के प्रचार प्रसार हेतु नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत माइकिंग और बैनरिंग कराकर प्रचार प्रसार करने का कार्य किया गया था।उक्त आश्रय स्थल के सफल संचालन में नगर मिशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह और सामुदायिक संगठक प्रियंका द्विवेदी द्वारा समय समय पर अनुश्रवण कर के सराहनीय सहयोग किया गया।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!