प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां अजय गुप्ता
भितहा–बुधवार को रुपहीटांग में खुला आलोक इंटरप्राइजेज दुकान जिसका उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार गुप्ता तथा जिला पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया । वहीं उक्त दुकान के प्रोपराइटर बिनोद कुशवाहा ने बताया कि इस सुदूर इलाका में किसी तरह का आइसक्रीम का दुकान नहीं था जिसमें लोगों के सुविधा को देखते हुए इस दुकान को खोला गया है। जिसमें शादी विवाह कार्यक्रमों में लोगों को दुर ना जाना पड़े और सस्ते दामों पर आइसक्रीम मुहैया करायी जा सके।उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा ।वहीं मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार गुप्ता ने कहा कि भितहा में आइसक्रीम की कोई दुकान नहीं थी जिसमें यह दुकान खोलकर यहां के लोगों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास होनी चाहिए ।वहीं जिला पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा ने कहा कि बहुत ही सराहनीय कार्य है इसके लिए हम इस दुकान के प्रोपराइटर बिनोद कुशवाहा को बहुत-बहुत बधाई देते हुए या अपील करना चाहेंगे कि आइसक्रीम की अच्छी क्वालिटी लोगों को दी जाए जिससे ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिल सके ।वहीं उद्घाटन के समय समाज सेवी सह युवा नेता विवेक यादव , समाजसेवी भूखल बैठा, समाजसेवी मंजर इमाम, मुक्ति कुशवाहा, अमृत कुमार मिश्रा,चंचल कुशवाहा, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।