(प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार बेतिया पिंटू कुमार रौनियार)
चौतरवा।प्रखंड बगहा एक अंतर्गत पंचायत राज पतिलार मठ परिसर में स्थित पौराणिक शिव मंदिर में महा शिवरात्रि के अवसर पर दस निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन श्री श्री 108 श्री भगवत दास फलाहारी बाबा जी के सौजन से किया गया।मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया और इस नेक काम की प्रशंसा की।वहीं पतिलार मुखिया प्रतिनिधि डॉ.अभिषेक मिश्रा ने माननीय मंत्री को फूल माला और अंग वस्त्रों से सम्मानित किया। मुखिया प्रतिनिधि डॉ. अभिषेक मिश्रा ने बताया कि फलाहारी बाबा ने इस सामूहिक कन्या विवाह की नींव छःह वर्ष पूर्व रखी,जो एक परंपरा के रूप में प्रतिवर्ष चली आ रही है।जिसमें गरीब परिवार की बच्चियों का विवाह किया जाता रहा।और उन्हें वह सभी आवश्यक वस्तुएं दी जाती हैं।जो एक पिता अपनी बेटी को देता है। फलाहारी बाबा ने बताया कि प्रतिवर्ष अधिक से अधिक गरीब कन्याओं का विवाह पूरी विधि व्यवस्था के साथ हो इसके लिए हम सदा प्रयास में लगे रहते हैं।विवाह कार्यक्रम से पहले ढोल-नगाड़े गाजे-बाजे,गाजे बाजे रथ और सवारी के साथ बारात को निकाला गया,जो शिव मंदिर मठ परिसर से होते हुए, लगुनहा,भठहिया, रतवल होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची,जिसकी अगवानी मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा के द्वारा की गई।मौके पर स्थानीय विधायक राम सिंह,बीजेपी जिलाध्यक्ष अचित्यलल्ला, बीजेपी नेता तुषार सिंह, मेरा स्वाभिमान संस्था के दिनेश अग्रवाल,जिला परिषद पति सोनू यादव,सरपंच पति जगन्नाथ यादव, बलराम राव, ललित राव,गोविंद कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।