प्रभात इंडिया न्यूज़, लौरिया।

जनसुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता इंजीनियर सिकंदर चंद्रा के नेतृत्व में लगभग दो हजार भूमिहीन परिवारों की महिलाएं तथा पुरुष लौरिया प्रखंड का घेराव किए और समस्या के अविलंब समाधान के लिए ज्ञापन दिए। उन लोगो का कहना है कि भूमिहीन दलित परिवार पिछले कई सालों से ब्लॉक तथा जिला अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काटते-काटते इतना बेबस हो चुके हैं लेकिन सरकार का कोई अधिकारी अभी तक इनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया है। उन लोगों का कहना है कि प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के भूमिहीन दलित तथा पिछड़े परिवारों को आज तक जमीन उपलब्ध नहीं होने पर नाराज़ लोगों को जमीन का पर्चा उपलब्ध हो। वहीं जनसुराज के मुख्य प्रवक्ता इंजीनियर सिकंदर चंद्रा ने प्रेस के माध्यम से अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि स्थानीय प्रखंड स्तर पर इस समस्या का समाधान 15 दिनों के अंदर नहीं किया गया तो जनसुराज इस बेबस परिवारों की आवाज को उठाएगी और 15 दिनों के बाद जिला अधिकारी का घेराव करेगी। साथ ही साथ चंद्रा ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर में इन सभी परिवारों को लेकर सत्याग्रह आश्रम जाऊंगा और प्रशांत किशोर से मिलकर इनकी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य तथा देश स्तर पर आवाज उठाएंगे।वहीं इस अभियान को मजबूत करने के लिए नागरिक राजनीतिक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरमान साईं, सचिव नागेश्वर यादव, मुकेश कुमार, आंबेडकर, अंचल सचिव सुनील मिश्रा, प्रेमा देवी, गुलायची देवी, कुंती देवी, पुनम कुंअर, ललिता,इन्दु,लालझरी,सेवंती,रुकमीणा,शारदा,वृजेश,मोतीलाल,लालजी,गोविंद,देवकी,पारस,छठु, अजय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!