सच्चे मन से शिवरात्री के दिन पूजा अर्चना कर मांगी गई मन्नत होती है पूरी।
प्रभात इंडिया न्यूज़,लौरिया।
प्रखंड क्षेत्र में अहले सुबह से ही शिवालयों में पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटने लगी। थाना परिसर जिरीया बंगाली माई बनकटवा बाबा तेलेश्वर शिव मंदिर एवं प्रखंड के सभी मंदिरों में मेला लगा जहां भक्तों ने जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की। महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। वहीं लौरिया नगर पंचायत सहित प्रखंड के सभी शिवालयों में विशेष सजावट कर तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं बसवरिया पराउटोला स्थित कोटेश्वर शिव मंदिर, तेलपुर गांव में बाबा तेलेश्वर शिव मंदिर को शिवरात्रि के शुभ अवसर पर सज-सज्जा की छटा देखते बन रही है। वहीं त्रिलोकीनाथ शिवालय के पुजारी चुन-चुन ठाकुर ने बताया कि प्रखंड स्थित त्रिलोकी नाथ शिव मंदिर वर्षों पुराना है। यहां जो भी भक्त सच्चे लगन व प्रेम से त्रिलोकी नाथ का दर्शन कर मन्नत मांगता है उसकी भी मुरादें पूर्ण होती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवरात्रि के पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश से प्रसिद्ध भजन गायक को बुलाकर भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया है। वही लौरिया पुलिस द्वारा प्रखंड के सभी शिव मंदिरो के आस पास पुलिस की तैनाती की गई थी ताकी भक्तों को जलाभिषेक करने में कोई परेशानी न हो पाए।