(प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार बेतिया पिंटू कुमार रौनियार)
चौतरवा।प्रखंड बगहा एक अंतर्गत पंचायत राज पतिलार में महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव और माता पार्वती का भव्य विवाह समारोह आयोजित हो रहा है। कल यानी बुधवार को शिव बारात निकाली जाएगी। इससे पहले मंगलवार को लगुन उत्सव के साथ विवाह की रस्में शुरू हुईं। इस दौरान हल्दी-मंडप और महिला संगीत के रंगारंग कार्यक्रम हुए, जिससे पूरा शहर भक्तिमय हो गया।हल्दी की रस्म और शोभायात्रा निकाली गई।आयोजित इस लगुन उत्सव में श्रद्धालु पीले वस्त्रों में नजर आए। भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को प्रसाद का भोग लगाया गया। हल्दी-मंडप कार्यक्रम से पहले लगुन चढ़ाए जाने की रस्म पूरी की गई और भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में श्री श्री एक सौ आठ श्री फलाहारी दास बाबा जी के आगे चल रहे थे, जबकि भक्तजन जयकारे लगाते हुए शिव भक्ति में लीन थे।शिव विवाह की रस्मों के तहत भगवान भोलेनाथ का चंदन, केसर और तेल से अभिषेक किया गया,जबकि माता पार्वती का भव्य श्रृंगार हुआ। इसके बाद भगवान को प्रसाद का महाभोग अर्पित किया गया, जिसे प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया।
शिव बारात की तैयारियां पूरी
बुधवार को महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना के साथ भव्य बारात निकाली जाएगी। भगवान भोलेनाथ पालकी में सवार होकर ग्रामीण इलाकों में भ्रमण करेंगा।शिवभक्त ढोल-नगाड़ों की गूंज और जयकारों के बीच बारात का स्वागत करेंगे।हाशिवरात्रि को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।और हर कोई भोलेनाथ की बारात का बेसब्री से इंतजार करेंगे।इस उक्त मौके पर पूर्व मुखिया धनंजय यादव,समाज सेवी अभय उपाध्याय,शशि वर्णवाल,काजू प्रसाद, मुकेश कुमार,पंडित सुधाकर तिवारी,शशिमणि तिवारी दिनकर मिश्रा,अरविंद कुमार, अशोक राव,प्रभात मिश्र, मोहर यादव,व अन्य भक्त गड़ मौजूद रहे।