प्रभात इंडिया न्यूज़,संवाददाता,लौरिया।
लौरिया थानाक्षेत्र के लाकड़ सिसई पंचायत के लाकड नुनिया टोला में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो घायल। दोनों घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एक पक्ष के यहां बारात आने वाला था तभी जमीन के मामले को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दारोगा चौधरी एवं रागनी देवी गंभीर रूप से घायल हैं,जिनका इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है। सूत्रों कि माने तो घटना का कारण पूर्व से चल रहा विवाद बताया गया।