प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
पंसरवा बाबा हनुमान मन्दिर शास्त्री नगर बगहा मे शुक्रवार हनुमान जी का 22 वा स्थापना दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया।सबसे पहले 1001 कन्याओ का कलश यात्रा निकला गया और उसके बाद 24 घंटे राम नाम कीर्तन की पूजा शुरू हुई।मंदीर समिति के अध्यक्ष श्रीकांत वर्मा ने बताया की आज से 21 वर्ष पूर्व आम जाने के सहयोग से इस पूजा की शुरुआत की गई और आज हम सभी 22 वा पर्व मना रहे है।इस पूजा मे इस वर्ष मुख्य यजमान मुन्ना गुप्ता अपनी पत्नी के साथ बैठे हैं और पुरोहित पंडित दुर्गेश मणि त्रिपाठी जी है।इस पूजा मे मुख्य रूप से उत्कर्ष,दिनेश पटेल,रामनवाल साह,श्रीनिवास,राहुल,प्रफुल,ओमप्रकाश,अवदेश,ध्रुव कुशवाह,संजय पांडे,संतोष यादव,अशोक शाह,श्रीप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे।